एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था,
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी
बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया,दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला……
लगता हैं पहुँच गयी !!
संता (एयर होस्टेस से); आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है..,एयर होस्टेस ने जोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा..
संताः कमाल है, आदत भी वही है!!
बीबी (मायके से); अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है।
पति (सिर पकड़ के); मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?
एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था!
पड़ोसीः क्यों पिट रहे हो बच्चे को?
बनियाः मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी
छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी!
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पाजामा फाड़ लिया !
कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके,जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा..
“आप के द्वारा डायल किया गया नम्बर अभी दूसरी कोल पर व्यस्त है”
भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-
“बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला”।
आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो
अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।।
एक बार खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन, गाड़ी पोछने का कपड़ा अगर खो जाए तो फिर कभी वापस नहीं मिलता- चाणक्य का डाईवर
शिक्षकः इरादे बुलंद हों तो पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है.. छात्र रू सर, मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं.. शिक्षक रू वो कैसे.? छात्रः सर, हैंडपम्प से..
आपकी जैसी बीवी सबको मिले पति- रोज सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं तुम्हारे जैसी बीवी सबको मिले.. पत्नी (खुश होकर) अच्छा! पति: हां…आखिर मैं ही अकेला दुखी क्यों रहूं। सब मेरे जैसे रहें..
छात्रः सर, मैंने जो काम नहीं किया क्या उसके लिए भी मुझे सजा दोगे?.. टीचर ; नहीं, बिल्कुल नहीं.. छात्र रू फिर तो अच्छा है, क्योंकि मैंने होमवर्क नहीं किया..