Breaking News

Love jihad case : एनआईए नहीं कर सकती है हादिया की शादी की जांच

नई दिल्‍ली। केरल Love jihad case  में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि एनआईए हादिया की शादी की वैधता नहीं जांच सकती है।

तीन जजों की बेंच में सुनवाई

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने Love jihad case में मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हादिया बालिग है और ऐसे में जांच एजेंसी उसकी शादी की वैधता नहीं जांच सकती है।

  • बता दें कि हादिया के पिता ने बेटी का जबरन धर्मांतरण और मुस्लिम शख्‍स से शादी कराने का आरोप लगाया है।
  • इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
  • पिछले साल नवंबर में 24 वर्षीय हादिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था।
  • कि वह अपने पति शफीन के साथ रहना चाहती है।
  • शफीन के साथ शादी करने के बाद मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर हादिया पिछले काफी समय से सुर्खियो में है।
  • हादिया ने कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शफीन के साथ शादी की है ।
  • और उसे इसके लिए किसी ने मजबूर नहीं किया है।
  • हादिया के पिता ने उसकी पढ़ाई रोकने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया था।
  • इस संबंध में हादिया के पिता के एक वकील ए रघुनाथ ने कहा कि ।
  • हम उम्‍मीद करते हैं कि एनआइए एक रिपोर्ट दायर करेगी ।
  • और कोर्ट से हादिया को उसकी पढ़ाई जारी रखने की इजाजत मिलेगी।
  • हमें खुशी है कि वह सुरक्षित है। देखते हैं आगे क्‍या होता है।
  • केरल हाईकोर्ट ने दिसंबर 2016 में दोनों की शादी को रद कर दिया था।
  • हादिया के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया था।
  • हादिया ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
  • हादिया के पति पर आतंकी संगठन आइएसआइएस से संपर्क में होने का आरोप भी है।
  • एनआइए ने बताया कि आइएसआइएस के दो संदिग्धों ने उनके सामने माना कि शफीन उनके संपर्क में रहा है।
  • सूत्रों के मुताबिक, मनसीद (कन्नूर) और सफवान (तिरूर) से विय्यूर सेंट्रल जेल में कई घंटे तक पूछताछ की गई।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...