लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय (Faculty of Engineering and Technology) के 23 छात्रों का आउटलुक ग्रुप (Outlook Group) में इंटर्नशिप (Internship) के लिए चयन हुआ है। चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (VC Pro Alok Kumar Rai) एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह (Dean Pro AK Singh) ने बधाई दी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि यह चयन हमारे छात्रों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। हम इन छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और विश्वास रखते हैं कि यह अवसर उन्हें उनके पेशेवर जीवन में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि आउटलुक ग्रुप द्वारा आयोजित इंटर्नशिप प्रक्रिया में अभियांत्रिकी संकाय के बीटेक तृतीय वर्ष के कुल 23 छात्रों का चयन हुआ है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत चुने गए छात्रों को उद्योग के प्रमुख लीडर्स और विशेषज्ञों के साथ 15,000 रुपये प्रति माह के स्टाइपेंड पर बिजनेस लीडरशिप-तकनीकी प्रोफाइल में काम करने का अवसर मिलेगा।
International Women’s Day: Lucknow NCC Girl Cadets ने किया रक्तदान
चयनित छात्रों में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तेरह छात्र शामिल हैं: शौर्या बाजपेई, राहुल प्रजापति, स्नेहा गुप्ता, आंचल गुप्ता, सोमेश प्रताप सिंह, शिखर द्विवेदी, वरालिका द्विवेदी, अभिनंदन मौर्य, शांतनु दुबे, यश कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंसी बल्लभ, और ऋषव सिंह।
इसके अतिरिक्त, बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) के छः छात्र चयनित हुए हैं: अरिंदम शुक्ला, उन्नति पंडित, इशिका भटनागर, पुष्कर अग्रवाल, राहुल चौरीसिया, और आकाश मिश्रा। बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्र: पीहू शर्मा और श्वेता सिंह, और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दो छात्र: रतनजीत प्रताप सिंह और अरुण गौतम भी इस अवसर पर चयनित हुए हैं।