Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीएड प्रवेश परीक्षा का सुचारू संचालन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा का सुचारू संचालन हुआ। आयोजन समिति ने निरंतर मार्गदर्शन देने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया हैं। इसके अलावा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 के सफल व बाधारहित आयोजन में दिन रात लगे रह कर,सहयोग देने वाले राज्य समन्वयन समिति के सभी सहयोगी सदस्यगण, राज्य परामर्शदात्री समिति के सम्मानित सदस्यगण, प्रवेश परीक्षा के संचालन में लगे समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, नोडल समन्वयकगण, उपनोडल समन्वयकगण नोडल अधिकारियों, उपनोडल अधिकारियों, समस्त केंद्र अध्यक्षों, सहायक केंद्र अध्यक्षों, मुख्य कक्ष निरीक्षकों, कक्ष निरीक्षकों व इस व्यवस्था से जुड़े जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों,सभी अभ्यर्थियों को भी धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 आज सकुशल सम्पन्न हुई।

प्रदेश के 1476 केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 5,91,305 परीक्षार्थियों में से 532076 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और उपस्थिति 90 प्रतिशत रही। इनमें 52 नेत्रहीन अभ्यर्थी भी सम्मिलित थे जिन्हें नियमानुसार परीक्षा केन्द्र पर श्रुतलेखक भी उपलब्ध कराया गया। विभिन्न केन्द्रों पर कुल 33 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाये जाने के कारण आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा सम्पन्न करवायी गयी। कोविड-19 के कारण बदली हुयी परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों और नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकाल एवं निर्देशों का कठोरता से पालन कराया गया।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.वी. कैमरे, राउटर आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी। इनकी रिकार्डिंग का बैकअप लेकर सुरक्षित रख लिया गया है तथा भविष्य में उपयोग में लाया जा सकेगा। बायोमेट्रिक एवम् तकनीकी की सहायता से प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्ध प्रकरण जानकारी में आए हैं, जिनकी आवेदन पत्र में अंकित मूल अभ्यर्थी के विवरण से मिलान कर जांच की जा रही है। फेसियल बायोमेट्रिक प्रक्रिया व ओएमआर उत्तर-पत्रक पर अंकित बारकोड तथा डैस्क स्लिप को Synchronize किया गया है ताकि किसी भी स्टेज पर ओएमआर उत्तर-पत्रक में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की संभावना न रहे।

पूरे प्रदेश के सभी केन्द्रों पर हो रही परीक्षा पर लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित किये गये कमान्ड नियंत्रण कक्ष की सहायता से कड़ी नजर रखी गयी व लखनऊ विश्वविद्यालय नोडल केंद्र पर पूरे प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनुपस्थिति का विवरण तकनीकी की सहायता से ऑनलाइन प्राप्त किया गया। किसी भी केन्द्र पर कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रथम पाली में प्रतापगढ़ उपनोडल केन्द्र पर तथा दूसरी पाली में शामली उप नोडल केंद्र पर एक-एक महिला अभ्यर्थी द्वारा फर्जी प्रवेश पत्र की सहायता से परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयत्न किया गया। सम्बन्धित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को प्रेषित की।

इस पर तत्काल डाटा से मिलान करने पर यह प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया। प्रयागराज उपनोडल शहर के अन्र्तगत दो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकडे़ गये। वर्तमान कोरोनावायरस जनित परिस्थितियों में सभी 591305 अभ्यर्थियों व 1476 परीक्षा-केन्द्रों पर परीक्षा-संचालन में लगे शिक्षकों/कर्मचारियों व अन्य स्टाफ को परीक्षा-केन्द्र पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण देने व उनकी कोरोना वायरस से सुरक्षा व बचाव हेतु कुल 6,25,000 कोरोना सुरक्षा किट, जिसमे फेस शील्ड 01, फेस-मास्क (तीन लेयर-डिस्पोजेबल) 2, सैनिटाइजर पाउच 04, डिस्पोजेबल स्ट्रिप 01, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को दूसरे की स्पर्श की गई स्ट्रिप न छूना पड़े, कैरी बैग (उपरोक्त सामग्री को रखने हेतु ) आदि उपयोगी वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर उन्हें प्रदान किये गये।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ...