Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शिवम सक्सेना का द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हुआ चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सिविल इंजीनियरिंग 2021 बैच के छात्र शिवम सक्सेना का भारत सरकार की उपक्रम कंपनी ‘द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जो कि भारत की एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर जनरल बीमा कंपनी है, में ‘प्रशासनिक अधिकारी’ के पद पर चयन हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शिवम सक्सेना का द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हुआ चयन

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने शिवम को उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी।

👉🏼भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि शिवम की इस उपलब्धि के साथ ही उनका चार राष्ट्रीयकृत बैंकों मे भी विभिन्न पदो पर(इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर, इंडियन बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रूप में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे जूनियर एसोसिएट के पद पर एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर) चयन हो चुका है।

शिवम को द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी मे प्रशासनिक अधिकारी (रिस्क इंजीनियरिंग) के पद पर 15 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

इंसान को बेदार तो हो लेने दो, हर क़ौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन

मुहर्रम की सातवीं तारीख पर निकला जुलूसे हुसैनी फतेहपुर। बहेरा सादात में चांद रात से ...