अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू सलिला में स्नान आज से प्रारंभ होकर कल दोपहर बाद सम्पन्न होगा। स्नान के लिए शुभ मुहूर्त आज रविवार दोपहर 3 बजकर 11 मिनट से कल सोमवार दोपहर बाद 2 बजकर 36 मिनट तक है।
उदया तिथि में स्नान करने का ज्यादा महत्व माना गया है। जबकि आज अयोध्या पहुंच चुके कुछ संख्या में श्रध्दालुओं ने सरयू में स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन किया। कल लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं के स्नान करने का अनुमान है।
👉कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार भारतीय वाॅस पेंटिंगः प्रो राजेन्द्र प्रसाद
जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएससी राजकरण नैय्यर ने कार्तिक मेला सशकुल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सरयू के महत्वपूर्ण घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। सरयू के गुप्तार घाट, नया घाट, लक्ष्मण घाट सहित अनेक घाटों पर बैरिकेडिंग की गयी है। घाटों पर जल पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई।
👉कोई कोई हुनर अवश्य सीखे जिससे खुद को स्वरोजगार से जोड़ सके: धर्मवीर प्रजापति
मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में विभाजित किया गया है। जहां जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियों दी गई हैं। अपने सेक्टर व जोन की निगरानी कर रहे हैं।प्रशासन ने कार्तिक स्नान व मेला के लिए सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गयी है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह