Breaking News

मां अन्नपूर्णा भंडारा, ममतामयी सम्मान समारोह और हास्य – व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

कलियुग के सच्चे सपूत कवि, शिक्षक दिलीप कुमार
चौहान ने एक सच्चे सपूत का परिचय दिया है। -डा.कुलपति तिवारी -महंत

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाब राय ग्राम स्थित मां अन्नपूर्णा भंडारा, ममतामयी सम्मान समारोह एवं हास्य व्यंग कवि सम्मेलन आयोजन किया गया। मां के पुण्य तिथि के अवसर पर मातृ-पितृ भक्त भगवान गणेश और श्रवण कुमार की तरह ही कलियुग में अपने दरवाजे पर अपनी मां अन्नपूर्णा देवी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाकर मां के प्रति पूर्ण निष्ठावानभाव की सराहनीय भाव को ध्यान में रखते हुए उक्त विचार है।

मां अन्नपूर्णा भंडारा, ममतामयी सम्मान समारोह और हास्य – व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न

प्रमुख संरक्षक काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी, प्रमुख अतिथि राकेश चंद्र पाठक महाकाल, अध्यक्षता करते हुए डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक कवि दिलीप कुमार चौहान बागी ने कहा कि मां बाप को कभी भूलना नहीं चाहिए। उनके लिए ही विशेष श्रद्धा भक्ति भाव रखने मात्र से ही ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, कवयित्री अनामिका अर्श, चिंतित बनारसी, कृष्णा नंद दूबे गोपाल, डॉ.रामनारायण तिवारी,रामनगीना कुशवाहा,अखलाक भाई, यशवंत यादव, शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ.निरंजन यादव, डॉ. विक्रम वालेश्वर, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, डॉ. सुबाष चंद्र सहित अनेकों विशिष्ट लोगों ने अपने विचारों, रचनाकारों ने अपने अंतर्मन के उदगार से ममतामयी माहौल बना दिया।

आयोजन के अंत में अश्रुपूरित नेत्रों से संयोजक कवि, शिक्षक दिलीप कुमार चौहान बागी ने अपनी मां के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...