Breaking News

महाराष्‍ट्र बोर्ड ने कक्षा 4 की किताबों से शिवाजी को हटाया, मच गया बवाल

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्‍ट्र में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. महाराष्‍ट्र इंटरेशनल एजुकेशन बोर्ड (MIEB) की कक्षा 4 की किताबों से छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास ‘हटा’ दिया गया है. शिक्षा विभाग की इसके लिए खासी आलोचना हो रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, MIEB ने कक्षा 4 की जो किताबें छापी हैं, उनमें शिवाजी के चैप्‍टर को हटा दिया गया है. महाराष्‍ट्र स्‍टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (MSCERT) ने इसे ‘गलतफहमी’ बताया है.

MSCERT के डिप्‍टी डायरेक्‍टर विकास गारद ने कहा कि MIEB को हाल ही में शुरू किया गया है. अभी इस बोर्ड के तहत राज्‍य में 81 स्‍कूल्‍स हैं. उन्‍होंने कहा कि इतिहास का विषय कक्षा 5 से शुरू किया जाएगा. कक्षा 6 से शिवाजी पर विस्‍तृत इतिहास पढ़ाने की तैयारी है.

पूर्व स्‍कूल शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि MIEB करिकुलम में कक्षा 4 तक कोई अलग विषय नहीं हैं. भूगोल, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय MIEB के तहत कक्षा 5 से शुरू किए जाएंगे. MIEB का गठन तावड़े के कार्यकाल में ही हुआ था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकते, नेस्तनाबूद कर देते हैं- योगी आदित्यनाथ

• योगी आदित्यनाथ ने कोरबा में जनसभा को किया संबोधित • कहा- कांग्रेस का नक्सलवाद ...