Breaking News

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बैलट पेपर पर होंगे चुनाव, विधानसभा के बजट सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

महाराष्ट्र सरकार चुनाव कराने के लिए बैलट पेपर को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि मार्च में राज्य विधानसभा के बजट सत्र में इससे जुड़ा विधेयक पेश हो सकता है। एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार को ईवीएम के साथ बैलेट पेपर पर चुनाव कराने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। पटोले ने कहा अगर ड्राफ्ट तैयार है, तो विधेयक को आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सकता है।’

यदि पेश किया गया बिल केवल राज्य विधान सभा चुनावों और स्थानीय चुनावों के लिए लागू होगा। यदि ठाकरे सरकार राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कदम के साथ आगे बढ़ती है, तो यह महाराष्ट्र बैलट पेपर और ईवीएम पर एक साथ चुनाव के लिए इस तरह का कानून लाने वाला पहला राज्य होगा।

महागठबंधन सरकार के तीनों  दल – शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस  इस मामले पर एकमत माने जा रहे हैं। इस तरह के कदम के कानूनी प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, पटोले ने बताया कि राज्य में चुनाव के लिए इस कानून को बनाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत विधानसभा के पास शक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों सहित इससे संबंधित कई लोगों के साथ बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 328 राज्य सरकार को इस तरह का कानून बनाने का अधिकार देता है। ‘

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...