कानपुर नगर। नगर की चौकी गुजैनी के प्रभारी दिवाकर पांडे ने आज अपने साथियों के साथ गुजैनी में पैदल गस्त कर वाहनों को चेक किया तथा हेलमेट और मास्क ना होने पर सख्त हिदायत दी। उन्होंने वाहन चालकों से कहा, दुपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट तथा मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट तथा मास्क लगाकर ही गाड़ी चलाने की सीख दी।
चौकी प्रभारी दिवाकर पांडे ने गुजैनी वासियों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। तथा आप सभी की सुरक्षा करना पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है।
उन्होंने व्यापारियों, समाजसेवियों और पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी गुजैनी क्षेत्र में यदि कोई भी समस्या होती है तो वह मेरे मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है, मेरी तरफ से सभी की हर संभव मदद एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह