उन्नाव। निः शुल्क पैनकार्ड Pan Card बनाने का झांसा देकर ग्रामीणों के खाते से पचास हजार रूपये निकालने वाले दो जालसाजों को थाना बांगरमऊ क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फ्री में Pan Card बनाने का दिया झांसा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जालसाज सूरज सिंह निवासी खाडेपुर कानपुर और अभिनव शर्मा निवासी गुंजन विहार कालोनी बर्रा कानपुर ने ग्राम महलान पुरवा मजरा फरीदपुर कट्टर के ग्राम प्रधान डालचन्द्र को निःशुल्क पैन कार्ड बनाने का झांसा देकर ग्रामीणों के आधार नंबर लेने के साथ फिंगर प्रिंट डिवाइस में अगूंठा लगवाकर 14 लोगों के खाते से लगभग पचास हजार रूपये निकाल लिये थे। जालसाजी का पता लगने पर ग्रामप्रधान ने इसकी शिकायत बांगरमऊ थाने पर की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को जालसाजों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया था। जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके पास से लैपटाप, स्कैनर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, सहित दर्जनों पैन कार्ड भी बरामद किये हैं।