Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले ममता का बड़ा एलान, राज्य के 21 लाख वंचित लोगों को पैसा देगी सरकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने शनिवार को धरना देते हुए एलान किया कि उनकी सरकार बंगाल के मजदूरों को 100 दिन के काम का भुगतान करेगी। उन्होंने एलान किया कि 21 फरवरी को 21 लाख मजदूर, जिनका पैसा केंद्र सरकार ने नही दिया है उन वंचित लोगों के खाते में पैसे आ आएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार बंगाल को मारने की सोच रही है। आज मुझे अपना पहला कदम उठाने दो। जिन 21 लाख श्रमिकों का पैसा केंद्र सरकार ने नहीं दिया है, उनका पैसा 21 फरवरी को राज्य सरकार उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। आगे उन्होंने आवास योजना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 11 लाख आवासों को ‘अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। मैं आज आवास के बारे में बात नहीं करूंगी। मैं इसे बारे में उचित समय पर बात करूंगी। हम भीख नहीं मांगना चाहते।

About News Desk (P)

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...