महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को सिलाई, कढ़ाई, फैशन डिजानिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा
बिधूना। जनपद के कुदरकोट में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क एवं रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ हो गया है। जिसका उद्घाटन बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रदेश सहसंयोजक श्रीमती मंजू सिंह ने फीता काटकर किया।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क एवं रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को सिलाई, कढ़ाई, फैशन डिजानिंग के साथ कम्प्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। संस्था ट्रेनिंग दौरान स्काॅलरशिप के साथ रोजगार मेलों के जरिए सरकार ऐसे युवाओं को नौकरी दिलाने में भी मदद करती है।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रदेश सहसंयोजक श्रीमती मंजू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य यह है कि जो लोग पैसों के अभाव में तकनीकि शिक्षा सें वंचित रह जाते, उन्हे आज के माॅडर्न युग मे अपडेट कैसे रखा जाये, इसी कमी को पूरा करेगा। इन कोर्साें के जरिए भविष्य में युवा अपने पैरों खडे हो सकेगे। जिससे उन्हें रोजगार एवं आजीविका का साधन मिल सकेगा।
सेंटर संचालक अनुभव द्विवेदी ने कहा कि युवक-युवतियों को निःशुल्क सिलाई, कढाई, फैशन डिजानिंग व कम्प्यूटर कोर्स कराया जायेगा। जिसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। सेंटर इंचार्ज दीक्षा दीक्षित, ट्रेनर अजय जिवारी, सचिन द्विवेदी, तरून, सलमान, सत्यम शिववीर सहित कई युवक-युवती उपस्थित थे। इस मौके पर गणमान्य लोगों ने सेंटर खुलने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस सेंटर से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर