Breaking News

Mask and Slogan : कोरोना से बचाव का साधन

लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे जरूरी है कि लोग मास्क को पहने और आपस में दूरी बनाए रखें। यह बात जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी में “कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान में हिस्सा लेते हुए लोगों ने मास्क का प्रचार के साथ स्लोगन लिख कर अपनी फोटो भेजी।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि “प्रतिभागियों बड़े और बच्चो दोनो ने ही कोरोना के खिलाफ संदेश देते मैसेज के साथ मास्क लगा कर अपनी फोटो पोस्ट की।

सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज करता है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और उससे बचाव के सन्देश देने के लिए जिन लोगो ने सरल केयर फाउंडेशन की ऑन लाइन एक्टिविटी में हिस्सा लिया उनमें डाक्टर राजीव सक्सेना, अरूणा सक्सेना, अजिता सिंह, मनीषा श्रीवास्तव, स्वाति अहलूवालिया, आरती सिंह, आभा शर्मा, दीपिका अग्रवाल, विनीता श्रीवास्तव, अमिता अवस्थी, मधु कीर्ति, पारुल कपूर अनुराग महाजन, सुप्रिया सक्सेना, बीना वर्मा, रागिनी दीक्षित, अर्चना गोस्वामी, सपना रावत, काव्यांजलि सिंह चौहान, संगीता रस्तोगी,

आकांक्षा शुक्ला, ज्योत्सना सिंह, आशा सिंह, पर्निका श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान, सुधा चौधरी, सुरभि तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, डॉक्टर श्वेता भारद्वाज, श्रद्धा सक्सेना, गुनीत कौर आनंद, राखी लखन, रितु गुप्ता, अलका सहाय, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी,

नीरजा शुक्ला, स्वरा त्रिपाठी, डॉ दीप्ति भल्ला, पायल श्रीवास्तव, डॉक्टर स्नेहिल पांडे, सबूरी सक्सेना, सोना सिंह, स्वाति शर्मा, मनमीत कौर, रीता सिंह, रीता सिंह पटेल, रुचि त्रिपाठी, मनमीत कौर, शरद गुप्ता, डॉक्टर हिमांगी दुबे, संचयिता, युक्ता अवस्थी, आयुष अग्रवाल, संगीता सिंह, अनमोल मित्तल, अनुराधा चन्देल ‘ओस’, पुनीता भटनागर, रुचि रस्तोगी, रश्मि मेहरोत्रा, सरिता सिंह, डॉक्टर मृणालिनी शाही, रुचि जैन, अमिता सिंह, आनया खान, रेहान अहमद, रेहाना परवीन, एलिना अहमद,

अयान खान, रचना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुनीता राय, नूपुर सिंह, शर्मिला सिंह, ज्योत्सना दूबे, शचि अवस्थी, निधि कोहली, पूजा टंडन, दीप्ति सिंह, मेघा जलोटा, आयूषी वर्मा, अर्पिता बोस, अभिनव त्रिवेणी, पीहू राय, आकृति यादव, गुनगुन पांडेय,

हनफ, राहुल, उत्कर्ष शर्मा, अद्विका, अनिका, धनवी, करन, तेजस, खुशी रस्तोगीं, अनुकृति रस्तोगी, अमृता पुंडीर, स्वाति शर्मा और प्रीतू प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...