Breaking News

कल्याण में सामूहिक दीपोत्सव

महाराष्ट्र। कल्याण पूर्व होली होराइजन स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने स्थानीय लोगों के साथ दीपोत्सव मनाया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रमाकांत क्षितिज ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय दीपोत्सव का आयोजन करता है। इस बार स्कूल के बाहर बच्चों, शिक्षकों औऱ स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सड़क के किनारे दीप जलाये।

सभी ने मिलकर इस अवसर पर ईश्वर से प्राथना कि हे ईश्वर हम सब भारतीयों के जीवन को अपने दिव्य शक्ति से सम्पन्न कर दो, जिससे हम सभी भारत वाशी गहन अंधेरे से ज्ञान समृद्धि के दिव्य आलोक की ओर अग्रसर हों सकें।

इस दीपोत्सव की चर्चा पूरे परिसर में हो रही है।उल्लेखनीय है कि इस तरह के सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन डॉ रमाकांत क्षितिज जहां प्रति वर्ष स्कूल में करते हैं वहीं अपने पैतृक गांव अमेठी में भी करते हैं।

About reporter

Check Also

दहेज का विरोध, पर मालदार की चाहत क्यों?

थोड़ा एकलौता मालदार लड़का (Rich Boy) ढूंढने वालो के मुंह पे भी थूक दो। यह ...