Breaking News

लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए संचालित किया गया मसाज चेयर कियोस्क

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सतत् नई यात्री सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में लखनऊ जं. स्टेशन पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मसाज चेयर कियोस्क (स्टाल) संचालित कर दिया गया है तथा गोरखपुर स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

रेलमंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने वातानुकूलित 3 टीयर कोच में माडीफाइड टायलेट सुविधाओं का जायजा लिया

मसाज चेयर

यात्री अक्सर लम्बी रेल यात्रा के बाद घर पहुॅचकर थकान महसूस करते हैं। इस सुविधा से यात्री लखनऊ जं0 स्टेशन पर रेल यात्रा की थकान को मिटा पाऐंगे। इसके साथ-साथ ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर बैठे यात्री भी मसाज कराने के उपरान्त अपने आप को तरोताज़ा महसूस करेंगे। इस मसाज सुविधा के लिए यात्रियों को निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा।

तीन चेयर लगायी गयी हैं। इसके लिए यात्री को सामान्य मसाज के लिए 09 मिनट के लिए 90 रुपये एवं 18 मिनट के लिए 180 रुपये में ’जीरो ग्रैविटी’ शरीर के पिछले हिस्से का भी मसाज होगा, 27 मिनट के लिए 270 रुपये में ’लोअर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा तथा 36 मिनट के मसाज में ’अपर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा, जिसके लिए 360 रुपये का भुगतान करना होगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...