Breaking News

मैथ्यूज भारत दौरे के लिए फिट

पूर्व कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के नवंबर में होने वाले भारत दौरे तक फिट हो जाएंगे जबकि कुसाल परेरा और असेला गुणारत्ने की भी टीम में वापसी की उम्मीद है। ये तीनों श्रीलंका के हाल में संपन्न हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैचों के दौरान अनुपलब्ध थे। सीमित ओवरों के मैचों में हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन तीनों की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। श्रीलंका ने सीमित ओवरों के अपने पिछले 16 मैच गंवाए हैं जिसमें उसे भारत और पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों श्रृंखलाओं में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका को भारत दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दौरे की शुरूआत कोलकाता में 16 नवंबर को पहले टेस्ट के साथ होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा के हवाले से कहा, ‘‘एंजेलो और कुसाल जनित (परेरा) दोनों उबर चुके हैं और भारतीय श्रृंखला में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। असेला गुणारत्ने भी फिट हैं।’’

About Samar Saleel

Check Also

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी

लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल ...