Breaking News

मायावती ने अपने भाई और भतीजे को लेकर किया बड़ा ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई और भतीजे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद और अब आनंद कुमार के नाम पर भी आए दिन सोशल मीडिया में अनेकों प्रकार की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं, जिससे बीएसपी के लोग सावधान रहें जबकि पार्टी के नाम पर इनका सोशल मीडिया में कोई भी अकाउंट नहीं है.’

इससे पहले मायावती ने संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय, जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा, ईमानदारी से काम करना होगा यही मेरी सलाह है.’

बीएसपी ने पांच बार विधायक रह चुके राम प्रसाद को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया था. इसके साथ ही पार्टी ने शनिवार को तीन अन्य विधायकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया. इसमें बस्ती के विधायक राजेंद्र चौधरी, दूधराम और जितेंद्र कुमार शामिल हैं. बस्ती के बीएसपी जिला अध्यक्ष संजय धुसिया ने कहा कि ये नेता पिछले कई महीनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी.

About News Room lko

Check Also

महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए युवक ने अपनाया फर्जी एयरफोर्स अफसर का रूप, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री इंटेलीजेंस के मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने फर्जी ...