Breaking News

एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार बने सहायक आचार्य

एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार बने सहायक आचार्य

• मनीष के सहायक आचार्य बनने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में खुशी

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय, प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार का चयन मान्यवर कांशीराम पर्यटन अध्ययन प्रबंध संस्थान, लखनऊ में पर्यटन विषय में सहायक आचार्य के पद हुआ। छात्र ने 2024 में परिसर के एमबीए टूरिज्म प्रथम श्रेणी से पास किया और जून 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। गुरूजनों के कुशल निर्देशन में कांशीराम पर्यटन संस्थान (उत्तर प्रदेश पर्यटन), लखनऊ में सहायक आचार्य के पद पर चयनित हुआ।

भारतीय परम्परा निभाने का संदेश: यहां हो रहा 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छात्र के चयन होने पर विभाग के लिये अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिये एमबीए टूरिज्म एवं एमबीए हॉस्पिटलिटी पाठ्यक्र्रम से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन वालंटियर के लिये हुआ हैं। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है।

इस उपलब्धि पर प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एमबीए पर्यटन के विद्यार्थी देश के हर राज्यों में चयनित हो रहे है। डॉ राणा रोहित सिंह ने बताया कि मनीष कुमार के चयन में उनकी मेहनत एवं विभाग के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

कलि काल कुठार लिए फिरता, तन नम्र से चोट झिली न झिली। कहले हरिनाम अरी रसना, फिर अंत समय में हिली न हिली।।

छात्र की इस उपलब्धि पर डॉ अंशुमान पाठक, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ आशीष पटेल, डॉ राकेश कुमार, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ दीपा सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ कपिल देव, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ रामजी सिंह, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ प्रवीण राय, डॉ सूरज सिंह सहित सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

NIMI ने लखनऊ में अपने नए विस्तार केंद्र का शुभारंभ किया

लखनऊ। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के प्रशिक्षण महानिदेशालय के तहत एक प्रमुख संस्थान, ...