Breaking News

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 13 से 16 दिसंबर तक इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों के मौसम का अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक बुधवार यानी 13 दिसंबर 2023 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 13 और 14 दिसंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है।

👉भाजपा ने अगड़ा, पिछड़ा व एससी-एसटी का नया समीकरण किया तैयार, 2024 पर है पूरी नजर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कोहरे के आसार नजर आ रहे हैं। IMD ने 15 दिसंबर को किसी भी राज्य के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन 16 दिसंबर को दक्षिण में तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में कैसा रहा मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को इस सीजन की ठंडी सुबह दर्ज किया गया था। सोमवार को दिल्ली का न्युनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया था। इसके अगले दिन यानी आज मंगलवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा।

दिल्ली का AQI

बता दें कि दिल्ली का बीते 24 घंटों का AQI 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यह आंकड़ा शाम चार बजे तक का है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।

About News Desk (P)

Check Also

दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां

जब भी राजस्थान का नाम जहन में आता है तो वहां के कल्चर, रहन-सहन, खान ...