Breaking News

मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, 12वीं तक के स्कूल बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने गाजियाबाद में सोमवार को कक्षा-12 तक के सभी स्कूलों में आज और कल के लिए अवकाश घोषित किया है। अगर स्कूलों में कोई परीक्षा संचालित हो रही हो तो उसे जारी रखा जाएगा अन्यथा स्कूल बंद रहेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही बारिश के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन और प्रिंसिपल को भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 18 और 19 अक्टूबर को शिक्षण कार्य स्थगित रखने की बात कही है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है।

सोमवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश भी होगी। सोमवार को पूरे दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में स्कूल बंद रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...