लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी सिद्धपीठ (Maa Chandrika Devi Siddhpeeth BKT) में माता रानी के दिव्य दर्शन एवं पूजन (Divine Darshan and Worship) किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा -अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की और कहा कि माँ चंद्रिका देवी जी की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे,समस्त श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, व समृद्धि के द्वार हमेशा खुले रहें।