Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिद्धपीठ मां चन्द्रिका देवी के किये दर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी सिद्धपीठ (Maa Chandrika Devi Siddhpeeth BKT) में माता रानी के दिव्य दर्शन एवं पूजन (Divine Darshan and Worship) किया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा -अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की और कहा कि माँ चंद्रिका देवी जी की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे,समस्त श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, व समृद्धि के द्वार हमेशा खुले रहें।

About reporter

Check Also

स्ट्राइव (वेटरन्स थिंक टैंक) ने 4वें स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। STRIVE (Veterans Think Tank ने 4वें स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत मेमोरियल ...