Breaking News

संभल में स्कूल चलो अभियान शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चन्दौसी एवं कम्पोजिट विद्यालय आटा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

लखनऊ। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने आज जनपद संभल के कम्पोजिट विद्यालय आटा, विकास खण्ड बनियाखेड़ा में स्कूल चलो अभियान, शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस मौक़े पर, गुलाब देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त बच्चों को चिन्हांकित कर निकटतम विद्यालय में पंजीकृत कराया जाये। स्कूल चलो अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि शिक्षा छात्र-छात्राओं का मौलिक अधिकार है तथा 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए।

संभल में स्कूल चलो अभियान शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया प्रतिभाग

शिक्षक विद्यालय में इस प्रकार का वातावरण सृजित करें कि बच्चे विद्यालय स्वप्रेरित होकर नियमित रूप से उपस्थित हों। वर्तमान वर्ष में हम सभी को पूर्ण सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्कूल चलो अभियान का संचालन करते हुए विगत वर्ष की तुलना में और अधिक बच्चों का नामांकन कराना है।

जनपद स्तरीय स्कूल चलो कार्यकम में लगभग 500 बच्चों द्वारा प्रतिभाग करते हुए स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी। स्कूल चलो अभियान रैली को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम के समापन में कम्पोजिट विद्यालय आटा, प्राथमिक विद्यालय आटा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आटा में कक्षावार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 16 छात्र-छात्राओं व शैक्षिक सत्र 2021-22 में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले कक्षावार 16 छात्र-छात्राओं तथा प्रत्येक विकास खण्ड से खण्ड शिक्षा अधिकारियों की आख्या के आधार पर न्यूनतम 05 उत्कृट शिक्षकों को चयनित करते हुए कुल 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत, ग्राम पंचायत के विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 07 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एल0ई0डी0 के माध्यम से स्कूल चलो अभियान शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। तदोपरान्त, माध्यमिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चन्दौसी एवं कम्पोजिट विद्यालय आटा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 

About reporter

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...