Breaking News

मिशन शक्ति: चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो, 1090 है ना

हरचंदपुर/रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति एक विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है जिससे संबंधित कार्यशाला बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज में आयोजित की गई। जिसमें फॉरेंसिक टीम प्रभारी डॉ प्रतिभा तिवारी ने कहा कि बालिकाओं को स्वयं ताकतवर बनकर अपनी आत्मरक्षा करने की जरूरत है।

महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी ने बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1098, 112, 1076 सहित कंट्रोल रूम नंबर के बारे में जानकारी दी गई ।एसओ थाना हरचंदपुर अनिल सिंह ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आप किसी भी दशा में मनचले लड़कों से सतर्क रहें जागरूक बने। बाल संरक्षण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी।

बालिका शिक्षा रिसोर्स एसएस पांडे ने अभियान से जुड़े नारी सम्मान सुरक्षा एवं स्वावलंबन के बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ,प्रभारी आरबी वर्मा, आरबी सिंह, वीरेंद्र सिंह, एमपी वर्मा,राधेश्याम सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कामद मिश्र ने किया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...