Breaking News

विधायक अजय महावर ने शुरू किया तुलसी व गंगाजल वितरण अभियान

पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा वार्ड मे भारतीय जनता पार्टी उत्तरी-पूर्वी जिला के मंत्री भुवनेश सिंघल ने तुलसी व गंगाजल वितरण अभियान शुरू किया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के विधायक अजय महावर व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल ने किया। इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने बताया कि दिल्ली जैसे महानगर में भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगो को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना मुश्किल हो रहा है ऐसे में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाना और पूजनीय तुलसी को उगाना सरल नही है, इसलिए उनका लक्ष्य है कि वो तुलसी व गंगाजल को घर-घर पहुंचाना चाहते हैं। उन्होने यह भी बताया कि उनका ये अभियान लगभग एक माह तक जारी रहेगा।

सिंघल ने यह भी बताया कि आज लगभग 500 परिवारों को गंगाजल व तुलसी पौधे वितरित किये गये है। वही विधायक अजय महावर ने कहा कि तुलसी पौधे व गंगाजल का घर मे होना धार्मिक तौर पर तो शुभ है ही साथ ही ये हमारी भारतीय संस्कृति का भी परिचायक है और वास्तु दोष निवारण से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों व विभिन्न प्रकार से उपचार में भी उपयोगी है।

वहीं भाजपा उत्तर-पूर्वी जिला भाजपा के अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सदा से संस्कारी व सेवाभावी रहा है, जिसका उदाहरण आज मेरे जिले मे मेरे मंत्री साथी भुवनेश सिंघल ने घर-घर पवित्र तुलसी व गंगाजल वितरण का संकल्प लेकर पेश किया है।

वहीं इस अवसर पर निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष राजसिंह रज्जू व मुकेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष पूनम चौहान, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला मंत्री गंगाधर शर्मा, चौधरी नरेन्द्र मोरल, ममता जोशी, रीना ठाकुर, शोभा, रीता घन्श्याल, माला ठाकुर, सुन्दर लोहिया, छोटू पण्डित, अमर झा, विपिन कुमार, मनीष कुमार, सचिन कुमार, गौरव भार्गव सहित जिला व भजनपुरा मण्डल के अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...