गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के गौरा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) MLA विधायक प्रभात वर्मा के एक शराब व्यवसायी के साथ मोबाइल पर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक( एसपी) ने शुक्रवार को बताया कि खोडारे थानाक्षेत्र के कूकनगर ग्रंट के रहने वाले शराब व्यवसायी राजमणि त्रिपाठी ने गौरा विधायक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।
MLA ने फोन पर
शिकायत में कहा गया है कि MLA विधायक ने फोन पर उसके साथ गाली गलौच की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत और वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच मनकापुर के क्षेत्राधिकारी एस के रवि को सौपी है, उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि शराब व्यवसायी के इशारे पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बिक्री के आरोप में एक विधायक समर्थक को गिरफ्तार किया था इसको लेकर विधायक और व्यवसायी के बीच मोबाइल पर तीखी नोकझोंक हुई थी।