Breaking News

फटी ऐडियो की समस्या से पाना है छुटकारा तो बस अपनाए यह उपाय

सर्दियों में फटी ऐडियो की समस्या एक आम समस्या होती है लेकिन ये आपकी खूबसूरती में दाग लगा देती है  कई बार इसके चलते आपको शर्मिंदा भी होना पढता है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ टिप्स जो आपको देगी कोमल  साफ़ मुलायम एड़िया तो आइये जानते है

इसके लिए सबसे पहले कारगार नुष्का है सेहद का जी हाँशहद भी स्कीन को मॉइश्चराइज करता है. पैरों को साफ करके रात में सोने से पहले शहद लगा लें, थोड़ी देर रहने दें, फिर पैरों को साफ करके सुखा लें. इससे एड़ियों की स्कीन हाइड्रेट रहेगी. पोषण भी मिलेगा. इसके अलावा, आधे बाल्टी पानी में आधा कप शहद मिलाएं. उसमें कुछ देर पैरों को डुबाकर रखें. फिर तौलिए से पैरों को पोछ लें. ऐसा रेगुलर करें.

बेकिंग सोडा से पैरों को स्क्रब करें. इससे एड़ियों के फटने से होने वाले दर्द  सूजन से छुटकारा मिलेगा. पैरों की उंगुलियों में फंगस भी नहीं होंगे.

नारियल का ऑयल ना सिर्फ चेहरे की स्कीन बल्कि एड़ियों के फटने (cracked heels care) की समस्या को भी दूर करता है. पैरों को साफ करके नारियल ऑयल लगाकर सो जाएं. वहां की स्कीन मुलायम होगी. इसके अतिरिक्त आप ऑलिव तेल भी अप्लाई कर सकती हैं. ओटमील पाउडर में जोजोबा तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे फटी एड़ियों पर अप्लाई करें. थोड़ी देर सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से पैरों को धो लें.

कॉफी ग्राउंड्स एंड़ी की सूजन को दूर करते हैं. दर्द कम करते हैं. कॉफी ग्राउंड्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एड़ियों के फटने की समस्या को कम करते हैं. इससे तलवों को स्क्रब करने से स्किन के टेक्सचर में सुधार होता है.

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...