Breaking News

देश में चौबीस घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले

 देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन रिकार्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20943 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625544 हो गई है.

हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 20032 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं, जिसके बाद देश में अब तक 397891 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 397 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 18213 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई हैं. महाराष्ट्र में अब तक 8178, दिल्ली में 2865 और गुजरात में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 227439 एक्टिव मामले हैं.

आईसीएमआर के अनुसार देश में गुरुवार को 2.41 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 92.97 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...