Breaking News

एटा: महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

एटा जनपद मुख्यालय पर 30 जून को एक 35 वर्षीय विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या कर उसकी लाश को शहर के मध्य एक खाली पड़े प्लॉट में फेंक देने की घटना का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि 30 मई को राजू वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी कृष्णा नगर, पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा पत्नी पिंकी की हत्या के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उक घटना की सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ सहित सभी सम्बन्धित उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल फील्ड यूनिट व डाॅग स्क्वाॅड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद उक्त घटना के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार के सफल पर्यवेक्षण में घटना के शीघ्र अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर, स्वाॅट तथा सर्विलांस टीम सहित छः टीमें गठित की गयी।

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छः हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अभियुक्त याली उर्फ दिनेश तथा त्रिवेन्द्र के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा व दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। अभियुक्त हेमन्त की निशांदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त एक रक्त रंजित पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया है।

पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मृतका के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहते थे, अभियुक्त सुनील ने मृतका को यह कहकर घर से बाहर बुलाया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है और वह बाहर सड़क पर गम्भीर अवस्था में पड़ा है। जब मृतका बाहर आई तो पति के पास ले जाने की बात कहते हुए उसे खाली पड़े स्थान पर लेजाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मृतका द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त हेमन्त ने सभी के साथ मिलकर पत्थर से उसका सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी और शव प्लाॅट में दीवाल के किनारे फैंक दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त याली उर्फ दिनेश बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात एटा पर हिस्ट्रीशीट सख्या- 209ए खुली हुई है। शेष अभियुक्त भी पूर्व में दुष्कर्म तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों को एनएसए तथा गैंगस्टर अधिनियम के तहत निरुद्ध करने तथा अभियुक्तों का वाद फास्ट ट्रेक कोर्ट में लाकर प्रभावी पैरवी करते हुए उन्हें शीघ्रता कार्यवाही कराई जाएगी।

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों हेमन्त पुत्र स्व. रामचन्द्र निवासी जिन्हैरा थाना मिरहची एटा हाल निवासी कृष्णा नगर, पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा,याली उर्फ दिनेश पुत्र दिवारीलाल निवासी अम्बारी थाना कोतवाली देहात एटा हाल निवासी कृष्णा नगर, पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा,त्रिवेन्द्र पुत्र बादशाह निवासी नगला समल थाना कोतवाली देहात एटा हाल निवासी कृष्णा नगर, पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा, सुनील पुत्र सियाराम निवासी कृष्णा नगर, पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा, बदन सिंह पुत्र चुन्नीलाल निवासी बरीबगवास थाना सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज, अनिल यादव पुत्र जयसिंह निवासी गढ़ी बैंदुला थाना बागवाला एटा को गिरफ्तार सम्बंधित धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेज दिया।

रिपोर्ट-अनंत मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

फाफामऊ स्टेशन पर किया गया Baby Feeding Room का शुभारम्भ

लखनऊ। महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत उत्तर ...