Breaking News

मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना का सुरक्षा कवच पहनेंगे 40 लाख से अधिक अंत्‍योदय परिवार

लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना और मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना में शामिल नहीं हो सके प्रदेश के लाखों लोगों को योगी सरकार ने राहत की सौगात दी है। इन अंत्‍योदय कार्ड धारकों की बीमारी से इलाज का खर्च भी अब राज्‍य सरकार उठाएगी। राज्‍य सरकार ने प्रदेश के 40 लाख से ज्‍यादा अंत्‍योदय कार्डधारक परिवारों को मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना में शामिल करने का फैसला किया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अफसरों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। तय योजना के तहत ऐसे अंत्‍योदय कार्डधारक परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना या मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना में पहले से शामिल नहीं हैं, उन्‍हें अब मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना में शामिल किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना में शामिल होने वाले कार्डधारक परिवारों के सदस्‍यों को बीमारी से इलाज का खर्च योजना के तहत वहन किया जाएगा।

प्रदेश सरकार के इस फैसले से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्‍यक्ति को लाभ होगा। अन्त्योदय कार्डधारक परिवार को बीमारी की स्थिति में होने वाले खर्च से सुरक्षा मिलेगी। 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार सरकार के इस फैसले से सीधे लाभान्वित होंगे। मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को उच्‍च स्‍तरीय बैठक में अधिकारियों को सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश जारी किए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...