Breaking News

देश में 67 हजार से अधिक हुए कोरोना के मरीज, अब तक 2206 लोगों की गई जान

कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, सोमवार सुबह तक भारत में इसका आंकड़ा 67 हजार के पार चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कुल 67,152 मामले हैं। इनमें 20917 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा इस महामारी से 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 832 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4199 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा ह। यहां अब तक 8 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 493 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं तमिलनाडु कोरोना मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है यहां अब तक 7204 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है। यहां अब तक 6923 मामले आए हैं, जिसमें 73 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान में अब तक 3814 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 107 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में कोरोना के हालात की बात करें तो वहां अब तक 3614 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 215 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 3467 हो गई है, जिसमें 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...