मोहम्मदी खीरी। क्षेत्र के ग्राम बैनी निवासी युवा अधिवक्ता प्रेम बाबू बाजपेई का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर अधिवक्ता समाज सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। ग्राम बैनी निवासी प्रेम बाबू बाजपेई मोहम्मदी सिविल कोर्ट में विधि व्यवसाय करते थे। पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था। उसके बाद सांस लेने में समस्या हुई तब उन्हें गैर जनपद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी आज मृत्यु हो गई।
अधिवक्ता की मृत्यु का समाचार सुनते ही मोहम्मदी क्षेत्र के तमाम अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता की मृत्यु पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह सिविल बार एसोसिएशन के धीरेश प्रताप सिंह, रवि शुक्ला, हरविंदर सिंह, सतीश गुप्ता, मनोज दीक्षित, दिवाकर बाजपेई, इंदु शेखर मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने दुख व्यक्त किया है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह