Breaking News

सांसद व विधायक ने किया क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

पिंडरा। सांसद वीपी सरोज व विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने सोमवार को फूलपुर स्थित एनसीसीएफ के द्वारा खुले धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर केंद्र संचालक को फटकार लगाई और मौके से ही अधिकारियों को बोरे के साथ अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

सोमवार को अपराह्न में औचक निरीक्षण में पहुँचे सांसद वीपी सरोज व विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने गोदाम, खरीद स्टॉक रजिस्टर, बोरे की उपलब्धता के साथ नमी मापक यंत्र के बारे में जानकारी ली। लेकिन केंद्र संचालक ओमप्रकाश पटेल द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फटकार लगाई। मौके पर खरीद बोरे के अभाव में बंद होने पर मौके पर एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश को बुलाया और विकास खण्ड में स्थित सभी धान क्रय केंद्र की खरीद सुनिश्चित करने तथा किसानों के बकाये भुगतान को अबिलम्ब कराने के साथ एडीएम आपूर्ति को भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उक्त केंद्र पर अब तक 270 कुंतल धान की खरीद की गई थी। चार दिन से बोरा न होने से खरीद बन्द थी। भुगतान के बाबत कोई जबाव न देने पर फटकार लगाई। वही नेवादा के किसान दिनेश सिंह द्वारा छोटे किसान से खरीद न करने की शिकायत की। जिसपर उन्होंने सभी किसानों से मानक अनुरूप खरीद करने का निर्देश दिया। इस दौरान अजय ऊदल, इंदुप्रताप सिंह, मुन्नालाल पटेल, अभिषेक सिंह समेत अनेक किसान व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित हो गए और शिकायत की।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...