Breaking News

Nasirabad : तमंचा व कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

रायबरेली। नसीराबाद Nasirabad पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रोज की ही तरह रात में गस्त के दौरान नसीराबाद वाया मेंहदीगंज मार्ग पर बिरनांवा रोड पर तीन संदिग्ध युवक बिना नंबर की मोटर साइकिल पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिन्हे शक के आधार पर धार दबोचा गया। चेकिंग के दौरान इनके पास से हथियार भी बरामद किये गए।

Nasirabad : तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद

बता दें , तीनों संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे। वहीं मौके पर पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों को पकड़ जब तलाशी ली तो इनके पास से दो तमंचा (12 बोर व 315 बोर) दो जिंदा कारतूस (12बोर व 315 बोर), दो खोखा (315 व 12 बोर) एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। पकड़े गये अभियुक्तों में सोनूपासी पुत्र छोटेलाल मनीष तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी व नीरज पांडेय पुत्र श्रीपत पांडेय निवासी ग्राम व पोस्ट बिरनावां थाना नसीराबाद के निवासी है।

ये भी पढ़ें – Rangaon : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

वहीं पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाप्रभारी नसीराबाद राकेश सिंह यादव, एसआई मृत्युंजय बहादुर, कांस्टेबल चंदन सिंह, कां.रामकुमार भारती व कां.गौरव सिंह थे।

धर्मेन्द्र तिवारी/रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

जोन 6 में लापरवाही पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध रूप से कूड़ा बीन रहे सफाई कर्मचारियों पर एक्शन

लखनऊ। नगर निगम जोन-6 (Municipal Corporation Zone-6) के जोनल अधिकारी मनोज यादव (Zonal Officer Manoj ...