Breaking News

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय और धार्मिक पर्व

आगरा(ब्यूरो)। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, बलकेश्वर आगरा में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के राष्ट्रीय और धार्मिक पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सचिव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन चावला द्वारा मुख्य अतिथि को माला, पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

महाविद्यालय छात्राओं द्वारा इस पावन अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने देशभक्ति गीत- ए मेरे वतन के लोगों, तेरी मिट्टी में मिल जावा, सुनो गौर से दुनिया वालों के साथ विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई दी, भारत के वर्तमान बदलते परिदृश्य से छात्राओं को अवगत कराया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के विदेशी छात्रों ने सुना परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

सचिव व प्राचार्या द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। सभी के सुखी व निरोगी रहने की मंगल कामना माँ सरस्वती जी से की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शानू वर्मा द्वारा किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ चाँदनी गौड़ रहीं। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ मोहिनी तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतराम परिवार की सदस्य आशा चावला, अनु चावला, डॉ एके अग्रवाल तथा सभी प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...