कुछ दिनों से आलिया सिद्दीकी मामले को लेकर सुर्खियों मैं हैं शमास सिद्दीकी इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब शमास सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी पर कोर्ट में धोखाधड़ी और मानहानिका मामला दर्ज़ कर दिया l
शमास सिद्दीकी ने कहा “मैंने आलिया को 2.16 Crore रुपए लिखित रूप में उसकी produce की गयी फ़िल्म होली काऊ के लिए दिए हैं। इस पैसे को आलिया द्वारा साइन किये गये लैटर (04/04/2019) के हिसाब से 90 दिनो के अंदर लौटना था। 90 दिनो के हिसाब से मैंने ईमेल के द्वारा जुलाई 2019 में पहला नोटिस भेजा मेरा पैसा लौटने के लिये। आख़री नोटिस फेबरुरी 2020 को किया गया और सही जवाब ना मिलने के कारण मैं lawyer नियुक्त किया इस केस के लिए।“
शमास सिद्दीकी बताते हैं “अभी आलिया अपने और नवाज़ भाई के मामले में मुझे घसीट रही है और पुलिस कम्प्लेन भी कर रही है मेरे ख़िलाफ़ जबकि मैं एक साल से अपना पैसा माँग रहा हूँ. एक साल में आलिया ने कोई कम्प्लेन नहीं की मेरे ख़िलाफ़. नवाज़ भाई के साथ मेरा कारोबारी रिश्ता रहा है. मैं 2007 से 2012 तक टीवी का मशहूर निर्देशक रहा हूँ और टीवी छोड़ने के बाद नवाज़ भाई के बिज़नेस मैनेजर के तौर पर मै एक अच्छा ख़ासा पैसा चार्ज करता था। आलिया मेरी अच्छी दोस्त हुआ करती थी और मैंने हमेशा कैरीअर में इनका सपोर्ट किया । मुझे इन दोनो के तलाक़ वाले मामले से कोई लेना देना नहीं है। मुझे सिर्फ़ मेरे पैसे से मतलब है।“
“मैंने 1.12 करोड़ व्यक्तिगत खाते से दिए और 91 लाख कॉम्पनी से (आलिया को कंपनी मैं 25 % की पार्टनर होने के नाते उसका शेयर लेने को बोल चूका हूँ ). 14th जनवरी को ईमेल किया था“
“मैंने आलिया को उसकी फ़िल्म के लिए बिना किसी नाम या फ़िल्म बिकने के बाद किसी भी तरह के प्रोफ़िट की डिमांड नहीं की थी लिखित रूप में। अगरीमेट के बाद भी मैंने आलिया को पैसे देता रहा जिससे फ़िल्म तय्यार होकर बिक सके और मेरा पैसा वापस आये।”
शमास के वकील अदनान शैख़ कहते है, “तथ्य यह है कि आलिया उर्फ अंजना ने अपने मीडिया उपस्थिति के 2 महीनों में 2 करोड़ रुपये के बारे में एक भी बार जिक्र नहीं किया है जब तक कि मीडिया ने हमारे मामलों की रिपोर्ट नहीं किया, यह दर्शाता है कि वह हमेशा शमास को गलत तरीके से पेश कर रही थी जिन्होंने वास्तव में 2 करोड़ का भुगतान किया है और उसके लिए उन्हें एक भी खाता नहीं मिला। उन्हें अगस्त 2019 में शमास जी द्वारा पहला कानूनी नोटिस प्राप्त हुआ और इस विवाद के 100 से अधिक ईमेल हैं. शमास जी के व्यक्तिगत बैंक खाते और उनके कंपनी खाते को दिए गए धन धोखाधड़ी मामले का मुख्य विवाद है, यह विवाद 2019 अगस्त से शुरू हुआ है।”
इस केस के कुछ पेहलु:
• मै आलिया को जुलाई 2019 से नोटिस दे रहा था
• Last notice Feb 2020 में दिया
• Fraud की पहली Police complain 18/05/20
• Fraud की दूसरी police complain 02/06/2020
• IMPPA ( Indian Motion Pictures Producers Associations) 19/05/2020 को complain की
• Andheri Magistrate Court में 11/06/2020 को Criminal Defamation Case (case no-1181/ss/2020), Shamasuddin Siddiqui vs Aaliya Siddiqui दर्ज किया है। IMPPA में भी आलिया सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ कई शिकायतें हैं – कई लोगों ने अपने पैसे के लिए social मीडिया पर भी लिखा है। आलिया सिद्दीक़ी की एक दोस्त और फ़िल्म में Co Producer ने भी इनके ख़िलाफ़ police में शिकायत की हुई है ।