आजकल बच्चों को कम नंबर आने पर फांसी लगाने का भूत सवार है। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह कोयंबटूर के तिरुपुर का है। इस मुद्दे में 17 वर्षीय एक लडक़ी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश इम्तिहान (नीट) में विफल रहने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जी हाँ, इस मुद्दे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि ऋतुश्री नीट इम्तिहान पास करने में विफल रही व अवसाद में उसने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली.
नीट इम्तिहान परिणामों की घोषणा कल प्रातः काल की गई थी. खबरों के मुताबिक़ ऋतुश्री को नीट में पास होने व मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला मिलने की उम्मीद थी क्योंकि उसे 12 वीं कक्षा की इम्तिहान में 490 अंक आए थे लेकिन इस बार कम नंबर आने पर वह आहत हो गयी व उनसे अपनी जीवलीला खत्म कर ली।