Breaking News

ISIS से संबंधित 7 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला

इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  बड़ी कार्रवाई कर रही है। दिल्ली सहित देशभर के सात स्थानों पर एनआइए की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग से जुड़ों मामलों में ये छापेमारी दिल्ली, केरल और कर्नाटक से संबंधित 7 जगहों पर की जा रही है।

एनआइए के एक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, कर्नाटक और केरल के सात स्थानों पर कई एजेंसी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसमें दिल्ली में जाफराबाद इलाके में छापेमारी चल रही है।

इसके अलावा एनआइए की टीम बेंगलुरु में दो ठिकानों पर तलाशी कर रही है। इसके साथ ही केरल के कोच्चि और कुनूर में चार स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

सूत्र ने कहा कि जिन लोगों के परिसरों में छापेमारी चल रही है वो शिक्षित लोग हैं, जिन्हें कथित तौर पर आईएस समूहों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...