Breaking News

NIA ने ISIS के खिलाफ की बड़ी करवाई, देश के इन छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में करीब छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली हैं । एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है।

काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए के टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले; गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...