Breaking News

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लेने पहुंचे नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के जिले के सोहना में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लिया.

इस दौरान हरियाणा इलाके में निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) भी उपस्थित रहे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर की थी.

दिल्ली मुम्बई विश्व का सबसे बड़ा एक्स्प्रेसवे है. इस एक्सप्रेसवे पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी और ड्रोन भी उतारे जाएंगे. गडकरी ने जेवर से फरीदाबाद तक हाइवे की मंजूरी दी.

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 18 मांगे रखी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री की मांगों पर कहा कि मानेसर-कापड़ीवास और बिलासपुर में हाइवे पर अंडरपास बनेंगे. गडकरी ने कहा कि हाइवे पर प्रदूषण कंट्रोल करने के उपकरण लगेंगे. इस एक्सप्रेसवे के बनने से 47% दिल्ली में प्रदूषण की कमी आएगी.

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...