Nobel Peace Prize 2022 की घोषणा हो गई है, बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की के अलावा दो संस्थाओं मेमोरियल और सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज के नामों का एलान किया गया है।
चयन समिति के मुताबिक तीनों विजेता अपने-अपने देश में नागरिकों की भलाई के लिए काम करते हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्षों से नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की है, जिस वजह से उनके नाम का चुनाव किया गया।कई सालों तक उन्होंने सत्ता की आलोचना करते हुए अधिकारों को बढ़ावा दिया और नागरिकों के मूलभूत अधिकार सुरक्षित किए.
इन्होंने युद्ध के अपराधों, मानवाधिकार उल्लंघनों और सत्ता के दुरुपयोग को सूचीबद्ध करने में अहम योगदान निभाया. एक साथ यह शांति और लोकतंत्र के लिए सिविल सोसायटी की महत्ता को दर्शाते हैं.नोबेल पीस प्राइज़ 1901 से 2022 के बीच अब तक 130 बार 140 से नोबेल प्राइज़ विजाताओं को दिए जा चुके हैं.