Breaking News

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने योगी सरकार से की दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग

लखनऊ। हाल ही में आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की तहसील गौरीगंज के जामु रोड स्थित ग्राम बिसनदासपुर निवासी लपत्रकार मुरली मनोहर सरोज का पत्नी व अन्य परिवारीजनों के साथ कुल 5 व्यक्तियों के असामयिक निधन के बाद अनाथ हो गए मुरली मनोहर सरोज के 2 नाबालिग बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग के लिए आज लखनऊ के ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

धरने का नेतृत्व कर रहे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस दुखद हादसे के बाद मुरली मनोहर सरोज के दो बच्चों के भावी जीवन के लिए बहुत सीमित विकल्प शेष रह गए हैं और ऐसे में इस बात की महती आवश्यकता है कि राज्य सरकार इन अनाथ बच्चों के संरक्षक की भूमिका में स्वतः स्फूर्त रूप से आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा, सरकारी नौकरी और एकमुश्त मुआवजा धनराशि की मुकम्मल व्यवस्था करे ताकि अनाथ हो चुके इन बच्चों की सामाजिक सुरक्षा, भरण-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण हो सके।

जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि राज्य सरकार मानवीय संवेदनाओं के दृष्टिगत दिवंगत पत्रकार मुरली मनोहर सरोज के नाबालिग बच्चों की स्नातक स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने, शिक्षा पूरी होने के बाद बड़े बच्चे के लिए अभी से 1 सरकारी नौकरी आरक्षित करने और बच्चों की सामाजिक सुरक्षा, भरण-पोषण और स्वास्थ्य-समस्याओं के निदान के लिए रूपया 1 करोड़ का एकमुश्त मुआवजा देने का आदेश करे।

धरने में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों के साथ-साथ आये हुए पत्रकारों और समाजसेवियों जितेन्द्र बहादुर सिंह, तनवीर अहमद सिद्दीकी, एसके द्विवेदी, संजय आज़ाद, लईक अहमद, दयाशंकर शास्त्री, सोनाली गुप्ता, जोया, राहुल सैनी, लाल मणि यादव, राहुल सैनी, ज्ञान अग्निहोत्री, देवराज, नीरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रजापति, अमित सैनी, मुशीर अहमद, रविन्द्र पाल, आशीष, प्रीतम, वीरेंद्र मिश्रा, धरीज शर्मा, लवकुश सिंह, देवेन्द्र कुमार, मधु, रिजवान,अंजनी श्रीवस, संदीप पांडेय, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों व समाजसेवियों ने धरने में शामिल हो कर इस दुखद हादसे में पत्रकार व उनके परिवारीजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके दोनों बच्चों के लिए राज्य की तरफ से सहायता अविलम्ब देने की मार्मिक अपील की है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...