बर्थ नंबर 12 एवं 60 को विशेष रूप से डिज़ाइन करके इसमें बेबी सीट का प्रावधान किया है, ताकि अपने नवजात शिशुओं के साथ…..
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 09, 2022
लखनऊ। मातृ-दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा समस्त माताओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए एवं अपने नवजात शिशुओ के साथ यात्रा करने वाली माताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखा है।
08 मई से एक नई पहल करते हुए गाड़ी संख्या 12229/30 के 3rd AC के B -4 (कोच संख्या 194129) की बर्थ नंबर 12 एवं 60 को विशेष रूप से डिज़ाइन करके इसमें बेबी सीट का प्रावधान किया है, ताकि अपने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं आराम से अपनी यात्रा कर सकें।
इन सीटों की विशेषता यह है कि इन पर माताएं अधिक सुविधा के साथ अपने नवजात शिशुओं को अपने साथ रख कर यात्रा कर सकती है एवं आवश्यकता पड़ने पर इस बेबी सीट को फोल्ड भी किया जा सकता है एवं इन बेबी सीटो में शिशुओ की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी