Breaking News

बिहार में अब 16 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बिहार में पहले 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब इसे 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है यानि अब 16 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा. इसको लेकर सरकारी अधिसूचना भी जारी कर दी है. गौरतलब है कि बिहार में कोरना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार 29 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है.

50 फीसदी कर्मचारी-अधिकारी के साथ काम करेंगे कार्यालय

बिहार लॉकडाउन को लेकर जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, भारत सरकार के कार्यालय, इसके स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम कार्यालय 50 फीसदी  उपस्थिति के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ काम करेंगे. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी कार्यबल के साथर संचालित करने की अनुमति दी गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

रामलला का रामनवमी पर होगा सूर्य अभिषेक, बालक राम के ललाट पर पांच मिनट सूर्य की किरणें करेंगी अभिषेक

अयोध्या। रामनवमी को लेकर राम मंदिर में कई आयोजन होंगे। सबसे खास होगा राम नवमी ...