Breaking News

अब यूपी में सीसीटीवी कैमरे से होगी मदरसा बोर्ड परीक्षा की निगरानी, नकल माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा

उत्तर प्रदेश में मदरसों के लिए राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद अब नकल विहीन परीक्षा को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।मदरसा बार्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें लगाना अनिवार्य कर दिया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि 14 से 23 मई तक मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) के कुल 3179 छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक होगी।
डॉक्टर इफ्तेखार ने कहा कि हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा शामिल कराने की है। इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर क्षेत्र में संख्या के अनुपात में रोजगार का निर्माण करने, नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने, बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए पांच लाख से 25 लाख रुपये तक आर्थिक मदद देने.

About News Room lko

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...