Breaking News

काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी का संचलन 27 मार्च से

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी का संचलन 27 मार्च, को काठगोदाम से तथा ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 30 मार्च, को ठाकुरनगर से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय- समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। सामान्य श्रेणी में यात्रा करने हेतु यात्रीगण अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 27 मार्च को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से 16.00 बजे तथा कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 19.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च, को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर काठगोदाम 01.15 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...