Breaking News

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया सीएमएस के टॉपर छात्रों को पुरष्कृत

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आज सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अपने उन मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर पुरष्कृत कर सम्मानित किया, जिन्होंने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2022 में पूरे देश में टॉप किया है।

इस अवसर पर आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा-2022 में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम नेशनल रैंक अर्जित करने वाले सीएमएस के चार छात्रों आकाश श्रीवास्तव, आदित्य विष्णु झिवानिया, फहीम अहमद एवं सिमरन सिंह को दो-दो लाख रूपये के नगद पुरस्कार एवं 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले शेष 20 छात्रों को एक-एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया, जिनमें आर्यन वर्मा, देविका सपरा, समर कुमार श्रीवास्तव, ओजस्व सैगल, मोहम्मद कैफ खान, भाविका श्रीवास्तव, नमन मिश्रा, नीलांजना प्रकाश, आस्था, अग्रिमा सिंह, प्रखर सक्सेना, शुभांशु मिश्रा, इशित देव सिन्हा, नन्दिनी सपरा, सत्यम कुमार, शाम्भवी वर्मा, अंशिका सिंह, अदिति चौहान, प्रकर्ष मनोहर एवं शिव पाण्डेय शामिल हैं।

इन 24 छात्रों को आज एक विशेष सम्मान समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., ने पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस समारोह में शुभांशी श्रीवास्तव को विशेष रूप से पुरष्कृत और सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन सभी छात्रों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर गार्जियन को शाल ओढ़ाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।

इससे पहले, मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव गृह उप्र. सरकार ने दीप प्रज्वलित कर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने जो कमाल किया है, वो अद्भुद है। मुझे खुशी है कि सीएमएस छात्रों के चरित्र निर्माण व सर्वांगीण विकास को तत्पर है और उनकी प्रतिभा व मेधा को निखारकर समाज के सामने ला रहा है। इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सीएमएस की सुपीरियर प्रिन्सिपल व हेड, क्वालिटी अश्योरेन्स डिपार्टमेन्ट सुश्री सुष्मिता घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...