देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है, ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बड़ रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 36470 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जो 14 हफ्तों में आए सबसे कम दैनिक केस हैं.
वहीं देशभर में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 7946429 हो गया है लेकिन इसमें अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या देखें तो 24 घंटों के दौरान देशभर में 63842 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 7201070 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जो देश के कुल कोरोना मामलों का 90.62 प्रतिशत है, यानि देश में कोरोना का रिकवरी रेट 90.62 प्रतिशत हो गया है.
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है, देश के कुल कोरोना मामलों में सिफज़् 7.87 प्रतिशत ही एक्टिव केस बचे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब सिर्फ 625857 मामले ही एक्टिव बचे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में एक्टिव केस 27860 घटे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 488 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 119502 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. देश में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 1.5 प्रतिशत है.
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, सोमवार को देशभर में 9.58 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 10.44 करोड़ को पार कर चुका है.