Breaking News

देश में एक लाख को पार कर गयी कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 3163 मौतें

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोराना वायरस के संक्रमण के 4,970 मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 101139 पर पहुंच गयी है.

वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीज 1 लाख 1139 हो गए हैं. इनमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39174 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक तक 101139 केस आ चुके हैं. इनमें से 58802 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है और 39173 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं एक विदेशी लौट चुका है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. राज्य में सबसे ज्यादा 1249 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8437 लोग ठीक हुए हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को केरल में सामने आया था. जहां चीन के वुहान से लौटी एक छात्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद एक केस से 10 हजार केस तक पहुंचने में करीब ढाई महीने का वक्त लगा.

देशम में 13 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया था. वहीं मई महीने के 16 मई और 17 मई को दो दिनों में ही कोरोना के 10 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. 17 मई को 24 घंटे के अंदर 5200 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 16 मई को 4800 से ज्यादा मामले सामने आए थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...