Breaking News

शाहिद आफरीदी को कश्मीर मुद्दे पर शिखर धवन ने दिया करारा जवाब

क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाडिय़ों की प्रतिद्वंदिता तो जगजाहिर है. मैदान के बाहर भी भारत के खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं. इसी बीच भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद आफरीदी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा.

आफरीदी शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने भारत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे थे. शिखर ने आफरीदी को करारा जवाब देते हुए कहा कि इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त तुमको कश्मीर की पड़ी है.

सलामी बल्लेबाज शिखर ने ट्विटर पर कड़े शब्दों में कहा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा. चाहे 22 करोड़ ले आयो हमारा एक-एक सवा लाख के बराबर है. बाकी गिनती अपने आप कर लेना. शिखर से पहले गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी आफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...